Latest News

AJSU ने बीजेपी के खिलाफ उतारे उम्मीदवार, 12 सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान
By
News18
12-Nov-2019

- बीजेपी से सीट शेयरिंग पर बात नहीं बनती देख आजसू ने विधानसभा चुनाव के लिए 12 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया.
- कुछ सीटें ऐसी हैं, जहां आजसू ने बीजेपी के खिलाफ उम्मीदवार उतार दिया है.
- सिमरिया, सिंदरी, मांडू और चक्रधरपुर सीट पर बीजेपी और आजसू के उम्मीदवार चुनाव में आमने-सामने होंगे.
- आजसू ने गठबंधन के तहत बीजेपी से 19 सीटों की मांग की थी. लेकिन कई सीटों पर दोनों दलों की दावेदारी के चलते बात बन नहीं पाई.
- पिछले चुनाव में गठबंधन के तहत आजसू को 8 सीटें मिली थीं, जिनमें से 5 पर पार्टी को जीत मिली थी.
यह भी पढ़ें: AJSU से अब तक नहीं बनी BJP की बात, सुदेश महतो की डिमांड का क्या होगा?
MOLITICS SURVEY
महाराष्ट्र में अगर शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस के गठबंधन की सरकार बनती है तो क्या उसका हाल भी कर्नाटक जैसा होगा ?
हाँ
ना
पता नहीं
TOTAL RESPONSES : 38
Caricatures
See more


Raise Your Voice
Raise Your Voice

Suffering From Problem In Your Area ? Now Its Time To Raise Your Voice And Make Everyone Know