Latest News

मनोहर सरकार ने बाजरा खरीदने का बनाया नया रिकॉर्ड
By
Dainik Jagran
12-Nov-2019

- हरियाणा सरकार ने इस साल बाजरा खरीदने के अपने पिछले रिकॉर्ड को तोड़ एक नया रिकॉर्ड कायम किया है।
- सरकार ने पिछले रिकार्ड को तोड़ते हुए बाजरे की समर्थन मूल्य पर खरीद का आंकड़ा तीन लाख मीट्रिक टन पहुंचा दिया है।
- बाजरे की सरकारी समर्थन मूल्य पर खरीद का 8 नवंबर को अंतिम दिन था लेकिन ऐसे में किसानों का बाजरा बाद में भी खरीदा गया है, जिनको टोकन जारी हो चुका था।
- आंकड़े इस बात के गवाह हैं कि बाजरे का सर्वाधिक भाव देने और सर्वाधिक खरीद करने के मामले में मनोहर सरकार बहुत आगे खड़ी हो चुकी है।
- अब यहीं आंकड़ें मनोहर सरकार की राजनीतिक शक्ति बनेगा जिसका तोड़ न तो किसान केंद्रित दलों के पास है और न ही आलाेचकों के पास।
MOLITICS SURVEY
क्या सरकार को हैदराबाद गैंगरेप केस एनकाउंटर की जांच करानी चाहिए?
हां
नहीं
TOTAL RESPONSES : 21
Caricatures
See more


Raise Your Voice
Raise Your Voice

Suffering From Problem In Your Area ? Now Its Time To Raise Your Voice And Make Everyone Know