AJSU से अब तक नहीं बनी BJP की बात, सुदेश महतो की डिमांड का क्या होगा?

  • बीजेपी और ऑल झारखंड स्टूडेंट्स यूनियन (एजेएसयू) के बीच सीट शेयरिंग फॉर्मूला तय नहीं हुआ है. 
     
  • बीजेपी ने अपने 52 प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर दिया है. एजेएसयू के प्रमुख सुदेश महतो इस बार 19 सीटें मांग रहे हैं.
     
  • बीजेपी महज 10 से 11 सीटें ही देना चाहती है.
     
  • 2014 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने एजेएसयू को 8 सीटें दी थीं, जिनमें से 5 पर उसे जीत मिली थी.
     
  • सुदेश महतो ने सोमवार को अपने प्रत्याशियों के लिस्ट जारी करने का ऐलान किया है. साथ ही एजेएसयू 14 नवंबर को अपना घोषणा पत्र जारी करेगा.

    यह भी पढ़ें: 23 SC/ST, 12 नए चेहरे, 5 महिलाएंः झारखंड BJP की पहली लिस्ट का ये है समीकरण

More videos

See All