
महाराष्ट्र में क्या बीजेपी की बनेगी सरकार? कोर ग्रुप की बैठक में आज होगा अंतिम फैसला
- महाराष्ट्र में सरकार बनाने को लेकर स्थिति अभी तक साफ नहीं हो पाई है.
- राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने शनिवार शाम राज्य में सबसे बड़े दल बीजेपी को सरकार बनाने के लिये आमंत्रित किया है.
- इससे सरकार बनाने को लेकर पिछले 15 दिनों से चल रहे गतिरोध के खत्म होने की उम्मीद बनी है.
- आज बीजेपी ने भी अपने कोर ग्रुप की बैठक बुलाई है. इस बैठक में फैसला लिया जाएगा कि राज्यपाल के निमंत्रण का क्या जवाब देना है?
- बीजेपी नेता चंद्रकांत पाटिल ने बताया कि पार्टी की कोर कमेटी रविवार को बैठक करेगी और भविष्य के कदम पर फैसला करेगी.

