
गंदगी देख भड़के खट्टर, कूड़ा उठाने वाली कंपनी पर ठोंका 25 लाख का जुर्माना
- दूसरी बार हरियाणा के मुख्यमंत्री बनने के बाद मनोहर लाल खट्टर पहली बार गुरुवार को अचानक गुरुग्राम पहुंच थे जहाँ उन्हें गंदगी का ढेर दिखाई दिया।
- जिसके बाद मनोहर लाल खट्टर ने कूड़ा उठाने वाली ईकोग्रीन कंपनी पर 25 लाख रुपये जुर्माना लगाया है।
- सीएम के निर्देश हैं कि अब कंपनी को शहर से प्रतिदिन डोर-टू-डोर कूड़ा उठाने के साथ ही डंपिंग ग्राउंड से कूड़ा उठाना होगा और अगर इसमें लापरवाही सामने आई तो दोबारा से जुर्माना लगाया जाएगा।
- मुख्यमंत्री ने कहा कि गुरुग्राम से लगातार गंदगी की शिकायतें मिल रही थी क्योंकि यहां रोज़ कूड़ा नहीं उठाया जाता।
- खट्टर ने नगर निगम आयुक्त अमित खत्री को सफाई कार्यों व डपिंग ग्राउंड से कूड़ा उठाने की व्यवस्था के लिए एक अलग से कमेटी बनाने के निर्देश भी दिए हैं।





























































