Latest News

झारखंड विधानसभा चुनाव: गठबंधन के सीटों का ऐलान
By
News18
08-Nov-2019

- कांग्रेस प्रभारी आरपीएन सिंह ने गठबंधन और सीट शेयरिंग का ऐलान किया. इसके मुताबिक 43 पर जेएमएम, 31 पर कांग्रेस और 7 सीटों पर आरजेडी विधानसभा चुनाव लड़ेगा.
- महागठबंधन के संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस से आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने दूरी बनाई.
- आरपीएन सिंह ने कहा कि गठबंधन हेमंत सोरेन के नेतृत्व में विधानसभा चुनाव लड़ा जाएगा.
- उन्होंने साफ किया कि किसी भी सीट पर फ्रेंडली फाइट नहीं होगी. अगर हमारा कोई साथी मैदान में उतरता है, तो उनपर तत्काल कार्रवाई होगी.
- तेजस्वी की नाराजगी के सवाल पर हेमंत सोरेन ने कहा कि आरजेडी से बात चल रही है.
यह भी पढ़ें: अयोध्या मसले का झारखंड चुनाव में नहीं पड़ेगा असर- शिबू सोरेन
MOLITICS SURVEY
क्या सरकार को हैदराबाद गैंगरेप केस एनकाउंटर की जांच करानी चाहिए?
हां
नहीं
TOTAL RESPONSES : 21
Caricatures
See more


Raise Your Voice
Raise Your Voice

Suffering From Problem In Your Area ? Now Its Time To Raise Your Voice And Make Everyone Know
Latest News