अयोध्या मसले का झारखंड चुनाव में नहीं पड़ेगा असर- शिबू सोरेन

  • जेएमएम सुप्रीमो शिबू सोरेन ने कहा कि अयोध्या मसले का झारखंड चुनाव में कोई असर नहीं पड़ेगा.
     
  • झारखंड विधानसभा चुनाव की सरगर्मी के बीच सुप्रीम कोर्ट किसी भी दिन अयोध्या पर फैसला सुना सकता है. 
     
  • केन्द्र सरकार ने सभी राज्यों को कानून-व्यवस्था के मद्देनजर अलर्ट पर रहने को कहा है.
     
  • उन्होंने कहा कि अब यह मुद्दा पुराना हो गया है.
     
  • उम्मीद है कि अगले सप्ताह या उससे पहले फैसला आ जाए, क्योंकि सीजेआई रंजन गोगोई के रिटायरमेंट में महज पांच दिन ही बचे हैं.

    यह भी पढ़ें: कांग्रेस, झामुमाे और राजद विधानसभा चुनाव साथ लड़ेंगे, सीटों का ऐलान आज