महाराष्ट्र कांग्रेस कार्याध्यक्ष का बड़ा आरोप, कहा- बीजेपी ने दो कांग्रेस विधायकों को दिया 25 करोड़ का ऑफर
महाराष्ट्र विधानसभा का कार्यकाल 9 नवंबर को समाप्त हो रहा है. लेकिन अभी भी राज्य में सरकार गठन को लेकर किसी भी पार्टियों के बीच समझौता होता नहीं दिख रहा है.
बीते गुरुवार से शिव सेना ने हॉर्स ट्रेडिंग अंदेशा देते हुए अपने विधायकों को होटल में शिफ्ट करवा दिया था. लेकिन खुलेतौर पर आरोप नहीं मढ़े थे.
लेकिन आज महाराष्ट्र कार्याध्यक्ष डॉ नितिन राउत ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा है कि बीजेपी ने कांग्रेस के कुछ विधायकों से सम्पर्क साधने की कोशिश की थी।
नितिन राउत ने कहा, “ऐसी खबरें थीं कि कांग्रेस के कुछ विधायकों से बीजेपी नेताओं ने संपर्क साधा था। कल हमारे एक या दो विधायकों को करीब 25 करोड़ रुपये की पेशकश की गई थी। हम कर्नाटक में शुरू हुए हॉर्स ट्रेडिंग पैटर्न को रोकने की पूरी कोशिश करेंगे।”
हालाँकि अभी तक उन विधायकों का नाम नहीं बताया गया जिनको भाजपा द्वारा 25 करोड़ की पेशकश की थी.