
कांग्रेस, झामुमाे और राजद विधानसभा चुनाव साथ लड़ेंगे, सीटों का ऐलान आज
- कांग्रेस, झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) विधानसभा का चुनाव साथ लड़ेंगे.
- प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी आरपीएन सिंह शुक्रवार को रांची पहुंच के राजद और झामुमो के साथ मिलकर गठबंधन के ऐलान के साथ सीट शेयरिंग की भी घोषणा करेंगे.
- राज्य में 30 नवंबर से 20 दिसंबर के बीच 5 चरणों में मतदान होगा. नतीजे 23 दिसंबर को आएंगे.
- झारखंड विकास मोर्चा (झाविमो) इस गठबंधन से अलग हो चुका है. वामदल पर भी शुक्रवार तक अंतिम निर्णय हो जाएगा.
- झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने कहा कि शुक्रवार को सभी संशय खत्म हो जाएगे.
यह भी पढ़ें: तेजस्वी- हेमंत के बीच होगी अहम मुलाकात, सीटों के फंसे पेंच पर होगी बातचीत
