Molitics Logo

मुख्यमंत्री तो फडणवीस ही बनेंगे !

  • महाराष्ट्र में सरकार बनाने को लेकर जारी जद्दोजहद के बीच पहली बार केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने चुप्पी तोड़ी है. 
  • उन्होंने स्पष्ट किया कि सरकार बनाने को लेकर जल्द ही निर्णय लिया जाएगा.
  • उन्होंने मुख्यमंत्री पद को लेकर चल रही अटकलों और बयानबाजियों के जवाब में कहा कि यह साफ है कि सरकार का निर्माण देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व में ही किया जाएगा.
  • उन्होंने ये भी स्पष्ट किया कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और संघ प्रमुख मोहन भागवत का इससे कोई संबंध नहीं है.
  • वहीं जब उनसे पूछा गया कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के तौर पर उनके नाम की भी चर्चा है तो उन्होंने कहा कि इसकी संभावना नहीं है, मैं दिल्ली में ही काम करूंगा.