अयोघ्या मामले को लेकर बढ़ी सतर्कता, सोशल मीडिया पर रहेगी पुलिस की नज़र

  • रामजन्म भूमि प्रकरण पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने से पहले ही पुलिस ने सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक और भड़काऊ पोस्ट करने वालों पर अपनी नज़र लगा दी है.
     
  • आईजी कानून-व्यवस्था प्रवीण कुमार त्रिपाठी का कहना है कि सोशल मीडिया पर बार-बार गड़बड़ी करने वाले तत्वों को चिह्नित कर उन पर कड़ी निगाह रखने के निर्देश दिए गए हैं.
     
  • आईजी ने कहा, “यदि किसी संदेश से कहीं स्थिति बिगड़ती है अथवा कोई विवाद होता है तो संबंधित के खिलाफ रासुका के तहत कार्रवाई की जाएगी.”
यह भी पढ़ें: चिन्मयानंद मामले में एसआईटी ने तैयार की 47सौ पेजों की चार्जशीट
  • कानून-व्यवस्था शाखा, इंटेलीजेंस व डीजीपी मुख्यालय की सोशल मीडिया सेल द्वारा चुनिंदा शब्दों के जरिये सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे संदेशों की निगरानी की जा रही है.
     
  • बता दें कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लेकर प्रतिक्रिया देने अथवा साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश करने वालों के खिलाफ आइटी एक्ट के साथ आइपीसी की संबंधित धाराओं में भी कार्रवाई की जाएगी.

More videos

See All