चिन्मयानंद मामले में एसआईटी ने तैयार की 47सौ पेजों की चार्जशीट

  • चिन्मयानंद मामले में एसआईटी ने करीब दो महीने की विवेचना और 105 लोगों के बयान लेने के बाद 47सौ पेजों की चार्जशीट तैयार की है.
     
  • अपनी चार्जशीट के लिए एसआईटी ने कुल 79 सुबूत इकठ्ठे किए हैं जिनमें 24 महत्वपूर्ण भौतिक और 55 अभिलेखीय साक्ष्य शामिल हैं.
     
  • चिन्मयानंद के खिलाफ दर्ज दुष्कर्म मामले और उनसे फिरौती मांगने के मामलों में आज सीजेएम कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की जाएगी.
यह भी पढ़ें: यूपी PF घोटाला: अखिलेश बोले- योगी सरकार ने दिया DHFL को पैसा, सिटिंग जज से हो जांच
  • हालांकि एसआईटी को सभी शपथ पत्रों के साथ अपनी अंतिम रिपोर्ट 28 नवंबर को इलाहाबाद हाईकोर्ट में पेश करनी है.
     
  • बता दें कि चिन्मयानंद व अन्य के खिलाफ छात्रा के अपहरण व जान से मारने की धमकी दिए जाने की रिपोर्ट कोतवाली में दर्ज की गई थी.

More videos

See All