यूपी PF घोटाला: अखिलेश बोले- योगी सरकार ने दिया DHFL को पैसा, सिटिंग जज से हो जांच

  • उत्तर प्रदेश में बिजली विभाग के कर्मचारियों के जीपीएफ और सीपीएफ खातों में जमा 2,268 करोड़ रुपये से ज्यादा की रकम दीवान हाउसिंग फाइनेंस कंपनी (डीएचएफएल) में फंसने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है.
     
  • अखिलेश यादव ने कहा कि यूपी सरकार डर रही है और इसीलिए वह सच्चाई को छिपा रही है.
     
  • उन्होंने कहा कि बीजेपी के सत्ता में आने के बाद बिजली कर्मचारियों के ईपीएफ का पैसे को डीएचएफएल में निवेश किया गया. 
     
  • उन्होंने कहा, 'बिजली विभाग महत्वपूर्ण विभाग है. कर्मचारियों ने मेहनत करके विभाग को खड़ा किया है.
     
  • डीएचएफएल को कब भुगतान हुआ वो एफआईआर की कॉपी में है. उस समय यूपी में सपा सरकार नहीं थी. हमारी सरकार के समय डीएचएफएल को कोई भुगतान नहीं हुआ.

    यह भी पढ़ें: सीएम योगी का 15 मिनट का भाषण, राम-राम से शुरुआत... पाकिस्तान को चेतावनी पर अंत

More videos

See All