शिवसेना को सीएम पद देकर सरकार बनाने को तैयार NCP, रखी कुछ शर्तें 

  • महाराष्‍ट्र विधानसभा चुनाव 2019 में स्‍पष्‍ट जनादेश मिलने के बाद भी भाजपा-शिव सेना सरकार बनाने में असमर्थ है.
     
  • पिछले 11 दिन से सरकार बनाने को लेकर जारी खींचतान के बीच एनसीपी ने बड़ा बयान दिया है.
     
  • एनसीपी नेता ने कहा कि उनकी पार्टी बिना मुख्यमंत्री पद के गठबंधन के लिए तैयार है, लेकिन उन्होंने दो डिप्टी सीएम पद की बात कहि है जिसमे से एक एनसीपी का होगा और एक शिव सेना का. 
     
  • एनसीपी ने कुछ शर्तों पर सरकार बनाने की इच्छा तो जताई ही है साथ ही बहर से कांग्रेस का सपोर्ट मिलने की भी बात की है.
     
  • एनसीपी के अनुसार केंद्र की मोदी सरकार में शामिल शिवसेना के इकलौते मंत्री यदि इस्तीफा दे दें तो ऐसे में वो गठबंधन को तैयार हैं साथ ही उन्हें कांग्रेस का बाहरी सपोर्ट भी  मिलेगा.

    Read More : राज्यपाल से मुलाकात करने के बाद बोले संजय राउत - अगर सरकार नहीं बन पा रही है तो इसके लिए शिवसेना जिम्मेदार नहीं

More videos

See All