राज्यपाल से मुलाकात करने के बाद बोले संजय राउत - अगर सरकार नहीं बन पा रही है तो इसके लिए शिवसेना जिम्मेदार नहीं

  • महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर जारी खींचतान के बीच सोमवार को शिवसेना नेता संजय राउत और रामदास कदम ने राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात की। 
 
  • राज्पाल से मुलाकात के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए संजय राउत ने कहा कि गवर्नर से मौजूदा राजनीतिक हालात पर चर्चा हुई. उनसे हमारी बातचीत सकरात्मक रही। 
 
  • उन्होंने कहा कि करीब एक घंटे चर्चा हुई।  राज्यपाल ने हमारी बात सुनी।  हम चाहते हैं कि महाराष्ट्र में सरकार बने। 
 
  • राउत आगे बोले कि अगर सरकार नहीं बन पा रही है तो इसके लिए हम जिम्मेदार नहीं हैं।  शिवसेना कहीं भी रोड़ा नहीं बन रही है।
 
  • इससे पहले सोमवार को ही निवर्तमान मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने दिल्ली पहुंचकर गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की और बाद में यह भरोसा दिलाया कि महाराष्ट्र में जल्द ही सरकार बनेगी। 
 
यह भी पढ़े : फॉर्मूला तय करने अमित शाह से मिले देवेंद्र फडणवीस, कहा-जल्द बनेगी सरकार

More videos

See All