शिव 'राज' की एक और योजना को बंद करने जा रही है कमलनाथ सरकार

  • सत्ता परिवर्तन के साथ कमलनाथ सरकार ने शिव 'राज' की बहुत सी योजनाएं बंद कर दी है.
     
  • अब सरकार पशु संजीवनी मुफ्त सेवा बंद करने की तैयारी में है।सूत्रों की माने तो भाजपा सरकार में शुरू हुई पशु संजीवनी मुफ्त सेवा का लाभ अब नहीं मिल पाएगा.
     
  •  अब मवेशियों के इलाज के लिए पशु पालकों को 100 रूपए का भुगतान करना पड़ेगा.
     
  • इस योजना के तहत भेड़, बकरी, गाय, भैंस के बीमार होने पर 1962 नंबर पर कॉल करने पर पशु संजीवनी वाहन व विशेषज्ञ घर जाकर पशुओं का इलाज करते थे. लेकिन अब इस इलाज के लिए 100 रुपए भुगतान करना पड़ेगा.
     
  • यह कदम उठाया गया है ताकि लोग अब मुफ्त सेवा के बदले संजीवनी वाहन के डॉक्टरों को परेशान ना करें.

    यह भी पढ़ें: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ का बड़ा दावा, कहा- 'अभी दो-तीन सीटें और आएंगी, इंतजार करें'

More videos

See All