
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ का बड़ा दावा, कहा- 'अभी दो-तीन सीटें और आएंगी, इंतजार करें'
- मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने रविवार को पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए कुछ ऐसा कर दिया है जिसने एक बार फिर मध्यप्रदेश की राजनीति को गर्म कर दिया है।
- उन्होंने विधानसभा सीटों को लेकर दावा किया और कहा, 'अभी दो-तीन सीटें और आएंगी, इंतजार करें।'
- दरअसल मध्यप्रदेश विधानसभा में पवई से बीजेपी विधायक प्रह्लाद लोधी की सदस्यता जाने के बाद सदन में बीजेपी 107 सीटों पर आ गयी है जबकि हाल ही में झाबुआ उपचुनाव जीतने के बाद कांग्रेस की सीटें बढ़कर 115 हो गई है।
- मध्य प्रदेश में बीजेपी का एक और विधायक कम हो जाने की वजह से कमलनाथ सरकार और मजबूत हो गई है।
- वहीं हाल ही में झाबुआ विधानसभा का उपचुनाव हार चुकी बीजेपी के लिए एक और विधायक का कम होना दोहरे झटके से कम नहीं है।
यह भी पढ़े : मुझे जनता ने विधायक बनाया था, मैं जनता का सेवक हूं और हमेशा रहूंगा: प्रह्लाद लोधी
