Get Premium
मुझे जनता ने विधायक बनाया था, मैं जनता का सेवक हूं और हमेशा रहूंगा: प्रह्लाद लोधी
- प्रह्लाद लोधी ने कहा कि "मुझे जनता ने विधायक बनाया था और और मैं जनता का सेवक हूं और हमेशा रहूंगा.
- मुझे न्यायपालिका पर पूरा विश्वास है. वैसे तो मुझे अदालत ने संबंधित मामले में जमानत भी दे दी थी और मुझे हाईकोर्ट जाने का समय भी दे दिया था.
- गौरतलब है कि मध्य प्रदेश की पवई विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक प्रह्लाद लोधी की विधानसभा सदस्यता शून्य कर दी गई है.
- मध्य प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष नर्मदा प्रजापति ने तहसीलदार से मारपीट के मामले में बीजेपी विधायक को दो साल की सजा सुनाए जाने के बाद यह निर्णय लिया है.
- इस घोषणा से पवई विधानसभा सीट खाली हो गई है, जिस पर अब उपचुनाव कराए जाएंगे.
यह भी पढ़े: त्योहारों और अयोध्या पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के मद्देनजर मध्य प्रदेश पुलिस के जवानों की छुट्टियां रद्द