योगी के मंत्री पर कुमार विश्वास ने कसा तंज, कहा- इन्हे नोबल क्यों नहीं दिया जाता

  • जहां केंद्र और यूपी सरकार प्रदूषण को कम कैसे किया जाए इस पर मंथन कर रही हैं, वहीं, उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री सुनील भराला के प्रदूषण कम करने को लेकर दिए गए बयान की आलोचना हो रही है। 
 
  • दरअसल, प्रदूषण के बढ़ते स्तर को कम करने के लिए योगी के मंत्री सुनील भराला ने एक नायाब तरीका निकाला। 
 
  • उन्होंने कहा कि अगर हमें प्रदूषण को कम करना है तो इसके लिए सरकार को पहले यज्ञ कराना चाहिए. ताकि इस यज्ञ से इंद्र देव प्रसन्न हों और बारिश करवाएं। 
 
  • साथ ही उन्होंने कहा कि , किसानों ने हमेशा से पराली जलाने का कार्य किया है और प्राकृतिक प्रक्रिया की बार-बार आलोचना दुर्भाग्यपूर्ण है। 
 
  • उनके इस बयान पर कवि कुमार विश्वास ने व्यंग करते हुए ट्वीट किया कि, 'ये @NobelPrize वाले भी बड़े पक्षपाती हैं ! ऐसे-ऐसे युग-वैज्ञानिक सरकार चला रहे हैं और इन्हें एक नोबेल तक नहीं देती ? जब सारे देवता इंद्र के भरोसे हैं तो फिर हम भारतीयों की क्या बिसात?'
 
यह भी पढ़े : बढ़ते वायु प्रदूषण के चलते दिल्ली में हेल्थ इमरजेंसी, यूपी में आपात बैठक

 

More videos

See All