बढ़ते वायु प्रदूषण के चलते दिल्ली में हेल्थ इमरजेंसी, यूपी में आपात बैठक

  • दिल्ली से लेकर उत्तर प्रदेश तक सांसों पर धुएं और जहरीली हवा का कहर जारी है। 
 
  •  राजधानी दिल्ली में स्कूल बंद करने के साथ हेल्थ इमरजेंसी लागू कर दी गई है तो वहीं यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रदूषण के बढ़ते स्तर को लेकर आपात बैठक बुलाई।
 
  • दिल्ली में एयर क्वालिटी इंडेक्स 470 पर है, जो कि खतरनाक स्तर है।
 
  • दिल्ली की खराब हवा का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि जहरीली हवा की गंभीरता को देखते हुए पर्यावरण प्रदूषण (रोकथाम एवं नियंत्रण) प्राधिकरण (ईपीसीए) को पब्लिक हेल्थ इमरजेंसी घोषित करनी पड़ी है। 
 
  • वहीं उत्तर प्रदेश में बढ़ते वायु प्रदूषण के चलते मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक में यह फैसला लिया कि जहां भी निर्माण कार्य किया जा रहा है उसे कवर किया जाए।  इसके अलावा जिन जगहों पर धूल हो वहीं पानी का छिड़काव किया जाए. कूड़े का सही निस्तारण किया जाए। 
 
यह भी पढ़े : सीएम अरविंद केजरीवाल ने स्कूली बच्चों में बांटे मास्क, प्रदूषण के लिए हरियाणा-पंजाब सरकार को ठहराया जिम्मेदार

More videos

See All