
महाराष्ट्र सियासत में हो सकता है बड़ा उलटफेर, शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस मिलकर बना सकती हैं सरकार
- महाराष्ट्र में सरकार बनाने को लेकर शिवसेना और बीजेपी आमने सामने हैं. संजय राउत ने बताया के शिवसेना कैसे एनसीपी और कांग्रेस के साथ मिलकर सरकार बना सकती है.
- अब तक सिर्फ इशारों में बात करने वाले संजय राउत और शिवसेना अब खुलकर सरकार बनाने की बात कर रहे है.
- उद्धव ठाकरे ने कहा था कि मुख्यमंत्री पद का अमरपट्टा लेकर आया हूं, ऐसा कोई न समझे. उनका यह विधान जिनकी समझ में आ गया, उन्हें आगे की रामायण का भान रखना चाहिए.
- मैं ही दोबारा मुख्यमंत्री बनूंगा, ऐसा देवेंद्र फडणवीस कहते हैं. देवेंद्र दोबारा मुख्यमंत्री बनेंगे, ऐसा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी कहा. फिर भी रथ के पहिए फंस गए हैं.
- शिवसेना को 56 सीटें मिलीं लेकिन श्री फडणवीस पहले निर्धारित शर्तों के अनुरूप शिवसेना को ढाई साल मुख्यमंत्री पद देने को तैयार नहीं हैं.

