धर्मशाला में होने वाली इन्वेस्टर्स मीट की तैयारियों को लेकर सीएम ने बुलाई बैठक

  • हिमाचल के धर्मशाला में, 7 से 8 नवंबर को होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट-2019 की तैयारियों को लेकर बुधवार को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बैठक बुलवाई. 
     
  • बैठक में सीएम ने इन्वेटर्स से व्यक्तिगत संपर्क बनाने पर ज़ोर दिया. जयराम ठाकुर का मानना है कि इससे हस्ताक्षर किए हुए समझौतों पर जल्द कार्य किया जा सकेगा.
     
  • सीएम ने जानकारी दी है कि प्रदेश सरकार अब तक 566 समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर कर चुकी है जिनकी निवेश क्षमता 81319 करोड़ रुपये है और डेढ़ लाख लोगों को रोज़गार मिलना का अनुमान लगाया जा रहा है.
यह भी पढ़ें: आय से अधिक संपत्ति केस: अनुराग ठाकुर पर चल रही जांच पर सीएम ने रोक लगवाई
  • सीएम जयराम ठाकुर ने सभी विभागों को भावी उद्यमियों की सुविधा के लिए सभी प्रयास करने को कहा है ताकि अधिकतम निवेश आकर्षित किए जा सकें.
     
  • बैठक में स्थानीय उद्यमियों को बुलाने और उनकी विदेशी प्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित करने का निर्णय लिया गया.
 

More videos

See All