आय से अधिक संपत्ति केस: अनुराग ठाकुर पर चल रही जांच पर सीएम ने रोक लगवाई

  • केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति होने की जाँच पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने रोक लगवा दी है.
     
  • चल रही जांच को राजनीति से प्रेरित मानते हुए सीएम ने इसे बंद करवाने का फैसला लिया है. सरकार से पहले विजिलेंस ने भी इस जांच को बंद करवाने की मांग की थी.
     
  • बता दें कि अनुराग ठाकुर पर यह जाँच पूर्व वीरभद्र सरकार ने शुरू की थी. इसमें पंजाब, दिल्ली सहित विदेशों में भी उनकी आमदनी से ज्यादा संपत्ति होने के आरोप लगाए थे.
 यह भी पढ़ें: इन्वेटर मीट में सहयोग देने को लेकर शांता कुमार ने कांग्रेस को किया आग्रह
  • वीरभद्र सरकार ने एचपीसीए मामलों के अलावा धूमल परिवार पर भी आय से अधिक संपत्ति के आरोपों में जांच बैठाई थी.
     
  • पिछले साल जयराम सरकार ने प्रेम कुमार धूमल को जांच से बाहर कर दिया था. विजिलेंस का तर्क था कि धूमल की संपत्ति उनकी अर्जित आय से मेल खाती है, जबकि अनुराग ठाकुर के खिलाफ जांच जारी रही.

More videos

See All