मिड-डे मील में अंडे मुहैया कराने के मुद्दे पर कमलनाथ सरकार की योजना में नजर आया झोल

  • मिड-डे मील में स्कूली बच्चों को पोषण के लिए अंडे मुहैया कराने के मुद्दे पर कमलनाथ सरकार की प्रस्तावित योजना में झोल नजर आया है। 
 
  • मध्य प्रदेश सरकार की ओर से अक्षयपात्र फाउंडेशन के साथ सहमति पत्र (MoU) पर हस्ताक्षर किए गए जिसके तहत भोपाल और मंडीदीप क्षेत्रों में किचन से मिड-डे मील की आपूर्ति की जानी थी। 
 
  • अक्षयपात्र फाउंडेशन स्वतंत्र रूप से चलाई जाने वाली संस्था के रूप में इस्कॉन (इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शियसनेस) की पहल है, लेकिन ये फाउंडेशन सिर्फ शाकाहारी डाइट ही मुहैया कराती है। 
 
  • मध्य प्रदेश में महिला और कल्याण मंत्री इमरती देवी ने बताया कि स्कूली बच्चों को अंडे मिड-डे मील में देने की योजना शुरुआत में 89 आदिवासी ब्लॉकों में शुरू की जाएगी। 
 
  • विपक्षी पार्टी बीजेपी ने स्कूलों में मिड-डे मील में अंडे उपलब्ध कराने के कदम का विरोध किया था। हालांकि राज्य सरकार ने साफ किया था कि किसी पर भी अंडा खाने के लिए दबाव नहीं डाला जाएगा। 
 
यह भी पढ़े : कमल नाथ सरकार आंगनबाड़ियों में बच्चों और महिलाओं को बाटेंगी जाएगा अंडा