Get Premium
कमल नाथ सरकार आंगनबाड़ियों में बच्चों और महिलाओं को बाटेंगी जाएगा अंडा
- महिला एवं बाल विकास मंत्री इमरती देवी ने कहा है कि जल्द ही प्रदेश की आंगनबाड़ियों में बच्चों और गर्भवती महिलाओं को खाने के लिए अंडा दिया जाएगा.
- इमरती देवी ने कहा प्रदेश सरकार ने कुपोषण मिटाने के लिए ये फैसला लिया है.
- करोड़ों रुपए हर साल खर्च होने के बाद आज भी कुपोषण एक बड़ी समस्या के रूप में हमारे सामने खड़ी है.
यह भी पढ़े: झाबुआ का रिजल्ट देख कमलनाथ सरकार को तेवर दिखाने वाले विधायकों के सुर पड़े ढीले
- इमरती देवी के बयान के बाद भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा है कि सरकार का ये फैसला प्रदेश की जनता की भावनाओं से खिलवाड़ करने वाला है.
- उन्होंने कहा आंगनबाड़ियों में वह महिलाएं और बच्चे भी जाते हैं जो अंडा खाना नहीं खाते, इस स्थिति में कुपोषण कम होने की जगह और बढ़ जाएगा.