संविदा विस्तार से योगी का इनकार, 5000 नौकरियों पर संकट

  • उत्तर प्रदेश के 50 जिला अस्पताल में आउटसोर्सिंग के जरिए तैनात 5000 से अधिक कर्मचारियों की नौकरी खतरे में है; इन कर्मचारियों की तैनाती उ.प्र. हेल्थ स्ट्रेंथनिंग कार्यक्रम के तहत करीब पांच साल पहले हुई थी. 
     
  • इन कर्मचारियों की संविदा 31 अक्तूबर को खत्म हो रही है, सेवा प्रदाता फर्म ने भी कर्मचारियों को नोटिस दे दिया है जिसके लिए कर्मचारियों ने सीएम के जनता दरबार में गुहार लगाई.
     
  • इनमें स्टाफ नर्स, वार्ड ब्वाय, वार्ड आया, एक्सरे टेक्नीशियन, रजिस्ट्रेशन क्लर्क, ओटी टेक्नीशियन समेत एक दर्जन पद शामिल हैं.
     
  • कर्मचारियों की गुहार का सीएम पर कोई असर नहीं हुआ और सीएम ने दो टूक जवाब दिया कि संविदा विस्तार नहीं होगा.
     
  • आउटसोर्सिंग पर तैनात कर्मचारियों की चिंता इसलिए भी बढ़ गई है कि शासन अब इन पदों पर नए सिरे से भर्ती की तैयारी कर रहा है.

    यह भी पढ़ें: 50:50 का कोई फॉर्मूला नहीं था, पांच साल मैं ही रहूंगा मुख्यमंत्री : देवेंद्र फड़णवीस

More videos

See All