पीएम मोदी और डोभाल से मिला यूरोपीय संसद का प्रतिनिधिमंडल, कल करेंगे कश्मीर दौरा

  • मंगलवार को यूरोपियन संसद के 28 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 के हटने के बाद वहां का दौरा करेंगे. 
     
  • अनुच्छेद 370 के राज्य से हटने के बाद से ही यह विषय दुनिया भर में चर्चा का मुद्दा बना हुआ है.
     
  • यह प्रतिनिधिमंडल जम्मू कश्मीर के वर्तमान हालात देखने के लिए जाएगा, इससे पहले यह प्रतिनिधिमंडल प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल से मिले. 
     
  • वहीं, आज यह प्रतिनिधिमंडल उप-राष्ट्रपति वेंकैया नायडू से मुलाकात करेगा.
     
  • अभी तक भारत की तरफ से किसी भी विदेशी प्रतिनिधिमंडल को जम्मू कश्मीर का दौरा करने की इजाजत नहीं दी गई थी, ऐसे में यह दौरा काफी अहम है.

    Also read: 80 साल से अधिक उम्र के मतदाता और दिव्यांग डाक मत-पत्र से कर सकेंगे मतदान