असम की BJP सरकार की नीति पर बोले बदरुद्दीन, ज्यादा बच्चे पैदा करें मुसलमान

  • असम में बीजेपी सरकार नए कानून के तहत उन लोगों को सरकारी नौकरी नहीं देगी जिनके दो से अधिक बच्चे हैं.
     
  • ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (AIUDF) के प्रमुख और सांसद बदरुद्दीन अजमल ने रविवार को कहा कि इस्लाम सिर्फ दो बच्चे पैदा करने में विश्वास नहीं रखता. जिन्हें इस दुनिया में आना है उन्हें आने से कोई नहीं रोक सकता.
     
  • बदरुद्दीन अजमल ने कहा कि हमारे ऊपर कोई पाबंदी नहीं है. सरकार वैसे भी हमें नौकरी नहीं दे रही है और हमें कोई उम्मीद भी नहीं है. 
     
  • अजमल ने कहा कि ज्यादा से ज्यादा बच्चे पैदा किए जाएं और उन्हें शिक्षा दी जाए जिससे वह खुद तरक्की कर सकें और हिंदुओं को भी नौकरियां दें.
     
  • बता दें असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल की कैबिनेट ने 22 अक्टूबर को यह फैसला लिया कि जिनके दो से ज्यादा बच्चे होंगे उन्हें सरकारी नौकरी नहीं मिलेगी. कैबिनेट फैसले के मुताबिक 1 जनवरी, 2021 के बाद से दो से अधिक बच्चे वाले लोगों को कोई सरकारी नौकरी नहीं दी जाएगी.

    यह भी पढ़े: 80 साल से अधिक उम्र के मतदाता और दिव्यांग डाक मत-पत्र से कर सकेंगे मतदान

More videos

See All