
महाराष्ट्र के रुझानों में BJP को बढ़त, लेकिन हरियाणा में कांग्रेस से कड़ी टक्कर
- महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजे आज आ रहे हैं. दोनों राज्यों में वोटों की गिनती शुरू हो गई है. नतीजों के रुझान आने भी शुरू हो गए हैं.
- लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी की अगुवाई में भारतीय जनता पार्टी को मिली ऐतिहासिक जीत के बाद भाजपा की लोकप्रियता का ये पहला लिटमस टेस्ट है.
- दोनों ही राज्यों में भारतीय जनता पार्टी सत्ता में है और कांग्रेस पार्टी सत्ता में वापसी की उम्मीद लगाए बैठे है.
- आज के नतीजे महाराष्ट्र में देवेंद्र फडणवीस और हरियाणा में मनोहर लाल खट्टर का चुनावी भविष्य तय करेंगे.
- महाराष्ट्र में बीजेपी और शिवसेना की बढ़त और बढ़ती जा रही है. वहीं हरियाणा में बीजेपी और कांग्रेस के बीच टक्कर देखने को मिल रही है.
