19 साल में सबसे कम मतदान, 65.75 फीसदी लोगों ने डाले वोट

  • राज्य की सभी 90 विधानसभा सीटों पर सोमवार को 65.75 फीसदी मतदान हुआ, जो कि पिछले 19 साल में सबसे कम है. 
     
  • टोहाना सीट पर सबसे ज्यादा 80.56 फीसदी मतदान हुआ, जबकि सीएम मनोहर लाल खट्टर की करनाल सीट पर 49.3 फीसदी लोगों ने ही वोट डाले.
     
  • सबसे कम मतदान पानीपत सिटी सीट पर हुआ, जहां केवल 45 फीसदी लोगों ने ही अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया.
     
  • हरियाणा विधानसभा चुनाव के दौरान मुख्य मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस के बीच है.
     
  • तमाम एग्जिट पोल के मुताबिक बीजेपी 70 से अधिक सीटें जीतकर सत्ता में वापसी कर सकती है.

    ALSO READ: Why Haryana unlikely to be cakewalk for mighty BJP

More videos

See All