केजरीवाल सरकार का फैसला, दिल्ली में लागू होगी केंद्र की यह महत्वाकांक्षी योजना

  • वैसे तो दिल्‍ली में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान अभी नहीं हुआ है लेकिन राजनीतिक दल चुनावी मोड में आ चुके हैं। 
 
  • दिल्‍ली की केजरीवाल सरकार ने एक बड़ा दांव खेला है. दरअसल, दिल्‍ली में अब केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार की महत्वाकांक्षी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) योजना लागू होने वाली है। 
 
  • कृषि मंत्रालय में संयुक्त सचिव विवेक अग्रवाल ने बताया कि काफी ना-नुकुर के बाद दिल्ली सरकार पीएम-किसान योजना लागू करने को तैयार हो गई है. उन्होंने 11,000 किसानों के नाम भेजे हैं। 
 
  • पीएम-किसान योजना के लॉन्‍च होने के करीब 9 महीने बाद केजरीवाल सरकार ने इसे लागू करने का फैसला लिया है। 
 
  • इस योजना के तहत केंद्र सरकार की ओर से पात्र किसानों के खाते में सालाना 6,000 रुपये ट्रांसफर किए जाते हैं।  योजना के तहत केंद्र सरकार किसानों के खातों में तीन बराबर किस्तों में कुल 6,000 रुपये की राशि डालती है। 
 
यह भी पढ़े : दिल्ली नगर निगम ने की घोषणा, कारोबारियों को सीलिंग से मिलेगी राहत
 
 

More videos

See All