दिल्ली नगर निगम ने की घोषणा, कारोबारियों को सीलिंग से मिलेगी राहत

 
  • केजरीवाल सरकार की तर्ज पर अब दिल्ली नगर निगम ने कई घोषणाएं की है. इसके तहत कारोबारियों को सीलिंग से भी राहत मिलेगी। 
 
  • 11 किलोवाट के बिजली कनेक्शन और अधिकतम 9 लेबर्स तक के छोटे व्यापार को सीलिंग से छूट रहेगी। 
 
  • इसके साथ ही ट्रेड लाइसेंस के लिए अब ज्यादा कागजों की जरूरत नहीं है. अब अवैध कॉलोनियों के लोग भी ट्रेड लाइसेंस ले सकेंगे। 
 
  • इसके साथ ही बीजेपी नेता विजय गोयल ने कहा कि अब दिल्ली में 500 वर्ग मीटर तक के मकान के लिए नगर निगम की एनओसी के बगैर, किसी भी आर्किटेक्ट से नक्शा बनवा कर निगम की वेबसाइट में ऑनलाइन अपलोड कर मकान बनवा सकते हैं। 
 
  • अभी हाल में दिल्ली में सीलिंग को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र और राज्य सरकार को फटकार लगाई थी। 
 
यह भी पढ़े : केजरीवाल पानी के रूप में दिल्ली वालों को बीमारी क्यों दे रहे हैं: मनोज तिवारी