
महागठबंधन : रैली से निबट कर सीट बंटवारे में जुटेंगी पार्टियां, चल रही बात
- राज्य में महागठबंधन का स्वरूप जल्द ही सामने आ जायेगा़, महागठबंधन के दल रैली और सांगठनिक कार्यक्रम अक्तूबर के अंत तक निपटा लेंगे़ .
- दोनों ही दल रैली तक महागठबंधन और सीट बंटवारे के मुद्दे से बचना चाहते थे़.
- झामुमो और कांग्रेस का मानना था कि सीट बंटवारे के कारण रैली में असर पड़ता़ , टिकट के दावेेदार इन रैलियों को सफल बनाने में फिलहाल जुटे है़ं.
मुख्यमंत्री रघुवर ने कहा- फिर से बनाइए डबल इंजन की सरकार
- कांग्रेस-झामुमो के बीच अंदरखाने गठबंधन को लेकर बात चल रही है़ ,दोनों दलों में करीब आधा दर्जन सीटों पर विवाद है़ .
- झामुमो राजद और वामदलों को गठबंधन में शामिल करने के पक्ष में है़
