Get Premium
मुख्यमंत्री रघुवर ने कहा- फिर से बनाइए डबल इंजन की सरकार
- सोमवार को मुख्यमंत्री रघुवर दास जोहार जन आशीर्वाद यात्रा के तहत बोकारो पहु़चे.
- उन्होने बोकारो मे जनता ओर टाटा स्टील के मजदूर का आशीवाद मांगा .
- लोकतंत्र की मालिक जनता को पांच साल के काम का रिपोर्ट सौंपने आया है.
- मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहाँ कि एक बार फिर से डबल इंजन की सरकार बनाने का काम जनता करेगी.
UP के रायबरेली में आज कांग्रेस की वर्कशॉप, कार्यकर्ताओं को तराशेंगी प्रियंका
- उन्होेने कहाँ हमने पांच साल में 30 लाख घर में बिजली पहुंचाने का काम किया है.