
कोसली में 1 ही युवक ने कई बार डाले फर्जी वोट, युवक समेत रिटर्निंग आफिसर पर मामला दर्ज
- रेवाड़ी जिले की कोसली विधानसभा के बूथ नंबर 18 पर 1 युवक द्वारा बार-बार वोट डालने का मामला सामने आया है।
- युवक पर कार्रवाई न करने पर कोसली के रिटर्निंग अधिकारी ने इस बूथ पर नियुक्त रिटर्निंग अधिकारी व युवक के खिलाफ शिकायत दी थी।
- वेब कास्टिंग में पाया गया कि एक व्यक्ति इस बूथ पर बार-बार वोट डालकर गया लेकिन उसके खिलाफ रिटर्निंग अधिकारी ने कोई कार्रवाई नहीं की।
- कोसली के रिटर्निंग अधिकारी ने दोनों पर एफआईआर करने व बूथ के रिटर्निंग अधिकारी को सस्पेंड करने की सिफारिश की थी।
- इसके बाद अब दोनों पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
ALSO READ: Why Haryana unlikely to be cakewalk for mighty BJP
