news18

जन आक्रोश रैली में तेजस्वी ने भरी हुंकार, कहा- झारखंड की बदहाली के लिए जिम्मेवार है BJP

  • झारखंड युवा आरजेडी ने रविवार झारखंड की वर्तमान बीजेपी सरकार के खिलाफ जन आक्रोश रैली कर चुनावी शंखनाद की शुरुआत की. 
     
  • रांची के हरमू मैदान में बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव प्रदेश प्रभारी और पूर्व केंद्रीय मंत्री जयप्रकाश यादव सहित कई नेताओं ने शिरकत की.
     
  • आरजेडी ने बड़ी संख्या में जनसमर्थक जुटाकर सहयोगियों को भी यह बताने की कोशिश की कि भले ही 2014 के विधानसभा चुनाव में उसका खाता नहीं खुला हो पर उसका जनाधार कायम है और कोई उसे कम कर न आंकें.
     
  • आरजेडी नेता ने कहा कि बीजेपी ने 19 साल के झारखंड में 16 साल शासन किया है और वही राज्य की बदहाली के लिए जिम्मेवार है, आरजेडी नेता ने जेडीयू और नीतीश कुमार पर भी हमला बोला.

    झारखंड: BJP सांसद ने अपनी ही पार्टी के खिलाफ खोला मोर्चा, हाईकोर्ट में दाखिल की याचिका
     
  • आरजेडी की रैली भले ही भीड़ और नेताओं कार्यकर्ताओं की संख्या और जोश के हिसाब से सफल रहा हो पर एक सवाल आनेवाले दिनों के लिए छोड़ गया कि महागठबंधन बनाकर बीजेपी को परास्त करने के दावों के बीच फिर एक बार महागठबंधन मंच पर एकजुट नहीं दिखा.

More videos

See All