news18

झारखंड: BJP सांसद ने अपनी ही पार्टी के खिलाफ खोला मोर्चा, हाईकोर्ट में दाखिल की याचिका

  • झारखंड के गोड्डा लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे इन दिनों अपनी ही पार्टी बीजेपी की झारखंड सरकार और केंद्र के कोयला मंत्रालय से आहत हैं.
     
  • निशिकांत दुबे ने अपने लोकसभा क्षेत्र गोड्डा में देवघर से गोड्डा होते हुए पीरपैंती के लिए एक रेलवे लाइन के निर्माण को लेकर जमकर बवाल काटा था.
     
  • जिससे 72 साल से रेलवे लाइन से वंचित गोड्डा के लोगों की मांग पूरी हो सके. दुबे ने मामले में रेलवे, कोयला मंत्रालय, एनटीपीसी, केंद्र सरकार और झारखंड सरकार को प्रतिवादी बनाया है.
     
  • रेलवे ने सात दिसंबर 2018 को टेंडर आमंत्रित किया था. इसमें जीपीटी इंफ्रा प्रोजेक्ट लिमिटेड, कहलगांव, भागलपुर (बिहार) को करीब 60 करोड़ 29 लाख का काम मिला था.

    यह भी पढ़ें:झारखंड ने विधानसभा चुनावों के लिए अर्द्धसैनिक बलों की 250 कंपनियां मांगी
     
  • उन्होंने कहा कि महगामा से एनटीपीसी का कोयला ढोने की लाइन है, इससे जोड़ दिया जाये, ऐसा होने से गोड्डा के लोग दो रास्ते, कहलगांव और फरक्का जाने का रास्ता खुल जाएगा.
     

More videos

See All