
ईडी का डर न दिखाओ, ईडी को येडी बना दूंगा- शरद पवार
- एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने मोदी सरकार पर जोरदार हमला बोला है।
- महाराष्ट्र के सोलापुर में एक रैली में उन्होंने कहा कि मुझे ईडी का डर न दिखाओ, मैंने मरी हुई मां का दूध नहीं पिया है।
- शरद पवार ने केंद्र सरकार पर सरकारी एजेंसियों का गलत इस्तेमाल का आरोप लगाया और साथ ही कहा कि मैं तुम्हारे ईडी को येडी बना दूंगा।
- जब शरद पवार से को-ऑपरेटिव बैंक घोटाले से जुड़े ईडी केस के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि वो इसे एन्जॉय करते हैं।
- शरद पवार और उनके भतीजे अजित पवार समेत 70 अन्य लोगों के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय ने मनी लॉन्ड्रिंग के तहत केस दर्ज किया है।
यह भी पढ़े : शरद पवार ने भारी बारिश के बीच चुनावी रैली को किया संबोधित, मानी NCP की 'गलती'
