
शरद पवार ने भारी बारिश के बीच चुनावी रैली को किया संबोधित, मानी NCP की 'गलती'
- राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी प्रमुख शरद पवार ने शुक्रवार की शाम भारी बारिश के बीच चुनावी रैली को संबोधित किया।
- यह रैली पश्चिमी महाराष्ट्र के सतारा जिले में आयोजित की गई थी।
- यहां 21 अक्टूबर को होने वाले महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के साथ लोकसभा उपचुनाव भी होना है।
- शरद पवार ने सभा में कहा, 'इंद्रदेव ने 21 अक्टूबर को होने वाले चुनाव के लिए राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी को जीत का आशीर्वाद दिया है।'
- बारिश में पूरी तरह भीगे पवार ने अपने भाषण के दौरान कहा कि उन्होंने इस साल की शुरुआत में हुए लोकसभा चुनाव में उम्मीदवारों के चयन में गलती की, लेकिन अब लोग उस गलती को सुधारने का इंतजार कर रहे हैं।
यह भी पढ़े : सावरकर हमारे प्रेरणा स्रोत, गांधी 'वध' के केस में वे निर्दोष बाहर आए थे: गडकरी
