
हिमाचल उपचुनाव: प्रचार के आखिरी दिन धर्मशाला पहुंचे जीएस बाली
- पूर्व मंत्री जीएस बाली ने धर्मशाला में पत्रकारों से बातचीत में कहा, “धर्मशाला में जो भी सरकार दूसरी राजधानी लाएगी, मैं स्वयं उसका स्वागत करूंगा.”
 
- बाली ने कहा कि जब दूसरी राजधानी की अधिसूचना जारी हुई थी, तब भी मैंने इस फैसले का स्वागत किया था और अब भी मैं इसके पक्ष में हूं.
 
- पत्रकारों को संबोधित करते हुए उन्होंने भाजपा के दो साल के कार्यकाल पर भी सवाल खड़े किए.
- बाली ने विपक्ष पर वार करते हुए बताया कि मौजूदा समय में कांग्रेस कार्यकाल में शुरू हुए 35 प्रोजेक्ट बंद पड़े हैं.
 
- इसी के साथ उन्होंने बेरोजगारी जैसे गंभीर मुद्दे पर भी विपक्ष का घेराव किया.


