सावरकर हमारे प्रेरणा स्रोत, गांधी 'वध' के केस में वे निर्दोष बाहर आए थे: गडकरी

  • महाराष्ट्र में चल रहे विधानसभा चुनाव के प्रचार अभियान के बीच भाजपा के नेता अपने बयानों के कारण चर्चा में हैं.
     
  • भाजपा ने इस चुनाव में सावरकर को मुद्दा बनाते हुए उन्हें भारत रत्न दिलाने का वादा भी किया है.
     
  • इसी कड़ी में केंद्रीय परिवहन मंत्री और महाराष्ट्र के कद्दावर नेता नितिन गडकरी ने कहा कि सावरकर एक प्रकार के देशभक्त हैं और उनके जैसा त्याग बलिदान किसी ने नहीं किया. 

    यह भी पढ़ें: फ्लिपकार्ट, अमेज़न पर व्यापारियों के संगठन के आरोपों की जांच कर रही है मोदी सरकार
     
  • गडकरी ने कहा कि सावरकर हमारे प्रेरणा स्रोत हैं और वे गांधी 'वध' के केस में निर्दोष बाहर आए हैं.
     
  • नितिन गडकरी ने कहा, 'महात्मा ज्योतिबा फुले और स्वातंत्र्यवीर सावरकर, इन दोनों को भारत रत्न देना चाहिए, और हम इसकी सिफ़ारिश हम भारत सरकार से करेंगे.'

More videos

See All