Get Premium
BJP की योजनाओं में अपनी फोटो लगाकर काम कर रहे हैं सीएम भूपेश बघेल: रमन सिंह
- चित्रकोट उपचुनाव का प्रचार अब अंतिम दौर पर है. राजनीति बयानबाजी और आरोप- प्रत्यारोप का माहौल काफी गर्म है.
- शनिवार को चित्रकोट सीट पर प्रचार की समय सीमा खत्म हो जाएगी, आखिरी वक्त पर पार्टी के पक्ष में माहौल बनाने की कोशिश में पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह जगदलपुर पहुंचे.
यह भी पढ़ें: राज्यपाल अनुसुईया उइके ने 8 यूनिवर्सिटी के कुलपतियों से की चर्चा, 5 गांव गोद लेने के दिए निर्देश
- डॉ. रमन सिंह ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. साथ ही कांग्रेस पर खरीद-फरोख्त की राजनीति करने का आरोप भी लगाया है.
- भाजपा की योजना में अपना फोटो लगाकर भूपेश बघेल सरकार काम कर रही है, सरकार खुद के जनघोषण पत्र की धज्जियां उड़ा रही है, रमन सिंह ने कहा कि शराब पर भूपेश सरकार ने टैक्स लगा दिया है,
- कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए डॉ. रमन सिंह ने कहा कि 15 साल के भाजपा शासन से भले जनता ऊब गई थी, लेकिन कांग्रेस के 10 माह के शासन को देखकर पछता रही है, अगर निष्पक्ष चुनाव हुए तो भाजपा को जीत मिलेगी.