news18

राज्यपाल अनुसुईया उइके ने 8 यूनिवर्सिटी के कुलपतियों से की चर्चा, 5 गांव गोद लेने के दिए निर्देश

  • प्रदेश के विश्वविद्यालयों को लेकर राज्यपाल काफी गंभीर दिख रही हैं, राज्यपाल अनुसुईया उइके ने प्रदेश के 8 विश्वविद्यालयों के कुलपतियों के साथ 5 घंटे मंथन किया और सभी को खास दिशा-निर्देश दिए गये हैं.
     
  •  राजभवन में राज्यपाल अनुसुईया उइके ने 8 विश्वविद्यालय के कुलपतियों के साथ 5 घंटों तक मंथन किया, साथ ही गवर्नर ने राज्य की सभी विश्विद्यालयों को जिम्मेदारियां बांटी गई है.
     
  • विश्विद्यालयों को 5-5 गांव गोद लेने के निर्देश जारी किए गए है, इसके अलावा स्वछच्ता के कार्यों, रेनवाटर, टूरिज़्म सहित कई योजनाओं को इम्प्लीमेंट करने की हिदायत दी है, मॉनिटरिंग के लिए नोडल अधिकारियों को ज़िम्मेदारी दी गई है.
     
  • राज्यपाल अनुसुईया उइके ने विश्विद्यालय में खाली पदों को जल्द भरने के निर्देश दिए है, विश्वविद्यालयों में 1384 पद फिलहाल रिक्त हैं, जिन्हें भरने के निर्देश गवर्न ने जारी किए हैं.

    यह भी पढ़ें: चित्रकोट हमारी ही सीट थी, 20 हजार वोटों से करेंगे जीत हासिल: सीएम भूपेश बघेल
     
  • राज्यपाल ने कहा कि 25 लोगों का आवेदन आया है, जल्द ही उसमे से 3 नाम का पैनल बनाया जाएगा, उसके बाद एक नाम तय किया जाएगा, इस महीने तक नाम तय हो जाएगा.
     

More videos

See All