आईएनएक्स मीडिया केस में सीबीआई ने दाखिल की चार्जशीट, चिदंबरम समेत 14 लोगों के नाम शामिल

  • सीबीआई ने आईएनएक्स मीडिया मामले  में पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम के खिलाफ दिल्ली की एक अदालत में शुक्रवार को चार्जशीट दायर कर दी है.
     
  • इसमें चिदंबरम के अलावा उनके बेटे कार्ति चिदंबरम, पीटर मुखर्जी और इंद्राणी मुखर्जी समेत 14 लोगों को आरोपी बनाया गया है.
     
  • गुरुवार को अदालत ने प्रवर्तन निदेशालय को 24 अक्टूबर तक चिदंबरम से पूछताछ करने की अनुमति दे दी.

    यह भी पढ़ें: सावरकर हमारे प्रेरणा स्रोत, गांधी 'वध' के केस में वे निर्दोष बाहर आए थे: गडकरी
     
  • आईएनएक्स भ्रष्टाचार मामले में सीबीआई की ओर से दायर मामले में इसी तारीख तक चिदंबरम की न्यायिक हिरासत भी बढ़ा दी गई है.
     
  • सीबीआई के अनुसार INX मीडिया ने नियमों को नजरअंदाज किया और जानबूझकर INX न्यूज़ में 26 प्रतिशत के लगभग निवेश किया.

More videos

See All