महाराष्ट्र चुनावः सिंधुदुर्ग जिले में शिवसेना का रहा है अच्छा दबदबा

  • महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव नजदीक है और  21 अक्टूबर को सिंधुदुर्ग जिले की 11 सीटों पर वोटिंग होगी। 
 
  • 2011 जनगणना के मुताबिक, सिंधुदुर्ग जिले की आबादी 8.5 लाख से ज्यादा है, जबकि औसत साक्षरता 85.56 फीसदी के करीब है। 
 
  • इस जिले के तहत तीन विधानसभा सीटें आती हैं. यहां शिवसेना का अच्छा दबदबा रहा है. तीन में दो सीटों पर शिवसेना काबिज रही है। 
 
  • वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री नारायण राणे की महाराष्ट्र स्वाभिमान पार्टी (एमएसपी) का भाजपा में विलय हो चुका है।  राणे के बेटे कंकावली से भाजपा उम्मीदवार नितेश के लिए सीएम देवेंद्र फडणवीस एक चुनावी रैली को भी संबोधित किया था। इससे शिवसेना सकते में है जिसने बीते सप्ताह मुख्यमंत्री के कंकावली दौरे का कड़ा विरोध किया था। 
 
  • 288 सदस्‍यीय महाराष्‍ट्र विधानसभा में भाजपा के 122, शिवसेना के 63, कांग्रेस के 42 और एनसीपी के 41 सदस्‍य हैं. वर्तमान विधानसभा का कार्यकाल 9 नवंबर को खत्‍म होगा। 
 
 यह भी पढ़े : उद्धव और शिवसेना पर भड़के बागी नेता हर्षवर्धन आलोचना करते -करते लांघ गए भाषा की मर्यादा
 
 

More videos

See All