
उद्धव और शिवसेना पर भड़के बागी नेता हर्षवर्धन आलोचना करते -करते लांघ गए भाषा की मर्यादा
- महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में बागियों के तेवर काफी सख्त नजर आ रहे हैं।
- औरंगाबाद के कन्नड़ में पूर्व विधायक हर्षवर्धन जाधव अपनी पुरानी पार्टी शिवसेना और उसके नेताओं की आलोचना करते-करते भाषा की मर्यादा ही लांघ गए।
- जनसभाओं में हर्षवर्धन और शिवसेना के नेता एक-दूसरे पर टिप्पणी करते सुनाई देते हैं।
- हर्षवर्धन जाधव ने कहा, 'उद्धव ठाकरे ने अपनी सभा में कहा कि हरा झंडा ऊपर चढ़ाया है और भगवा झंडा नीचे उतारा है, अगर शिवसेना की मुसलमानों को लेकर ये भावना है तो फिर क्या अब्दुल सत्तार तुम्हारी मां का पति है क्या? यह फिर कोई रिश्तेदार है तुम्हारा?'
- अब्दुल सत्तार महाराष्ट्र के एक वरिष्ठ नेता हैं और औरंगाबाद से ही आते हैं. हाल ही में अब्दुल सत्तार ने कांग्रेस छोड़कर शिवसेना का दामन थामा है।
यह भी पढ़े: मुंबई: कांग्रेस उपाध्यक्ष चित्रसेन सिंह ने छोड़ी पार्टी, बीजेपी में हो सकते हैं शामिल

