हिमाचल में बनेगा बल्क ड्रग पार्क, 60 करोड़ देगी केंद्र सरकार

  • हिमाचल में जल्द ही देश के पहले आधुनिक बल्क ड्रग पार्क का निर्माण काम शुरू होने वाला है.
     
  • इसके निर्माण के लिए केंद्र सरकार ने हाल ही में बैठक में 60 करोड़ रुपये देने की सैद्धांतिक मंजूरी दी है.
     
  • वहीं मंजूरी मिलने के साथ ही प्रदेश उद्योग विभाग ने इसके निर्माण की कवायद शुरू कर दी है.
           यह भी पढ़ें: वीरभद्र-धूमल मानहानि केस की सुनवाई चार सप्ताह तक टली
  • कंसलटेंट की पर्यावरण असेसमेंट रिपोर्ट के आधार पर प्रदेश सरकार एनओसी के लिए आवेदन करेगी जिसके बाद निर्माण शुरु होगा.
     
  • वर्तमान में हिमाचल के बद्दी का फार्मा हब एशिया का सबसे बड़ा फार्मा हब तो है, लेकिन यहाँ हर दवा का कच्चा माल चीन से निर्यात होता है.

More videos

See All