वीरभद्र-धूमल मानहानि केस की सुनवाई चार सप्ताह तक टली
- प्रदेश हाईकोर्ट ने पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह और प्रेम कुमार धूमल के बीच चल रहे मानहानि के मामले में सुनवाई को चार सप्ताह के लिए टाल दिया है.
- वीरभद्र सिंह ने वर्ष 2014 में अरुण जेटली व प्रेम कुमार धूमल के खिलाफ मानहानि का मामला दर्ज करवाया था.
- हालांकि, वीरभद्र सिंह ने 27 मई 2014 को अरुण जेटली के खिलाफ शिकायत को वापस ले लिया था.
यह भी पढ़ें: हिंदुत्व के प्रमाण पर शांता कुमार ने की भावुक टिप्पणी- जुलाई में हुई सुनवाई के दौरान कोर्ट ने दोनों पक्षों को आपसी समझौता करने की सलाह दी थी.
- कोर्ट ने कहा था कि अगर दोनों पक्षों में समझौते की गुंजाइश है तो इसकी संभावनाओं को तलाशें.