यूपी: भूपेश बघेल ने सरकार पर साधा निशाना, बोले- अनुच्छेद 370 को हटाकर भाजपा ने कोई एहसान नहीं किया

  • छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गुरुवार को उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में रैली को संबोधित किया.
     
  • इस दौरान उनको सुनने के लिए भारी भीड़ मौजूद रही, रैली में उन्होंने सरकार पर जमकर हमला बोला और अनुच्छेद 370 को लेकर अपनी बात रखी.
     
  • बघेल कांग्रेस उम्मीदवार नीरज के पक्ष में चुनावी जनसभा को संबोधित करने आए थे, उन्होंने इस दौरान कहा कि सरकार ने कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाकर कोई एहसान नहीं किया, भाजपा के एजेंडे में था अनुच्छेद 370 को हटाना.
     
  • उन्होंने कहा कि भाजपा गाय के नाम पर वोट मांगती है, यूपी में गायों की हालात बेहद खराब, यूपी के किसानों से अच्छी स्थिति छत्तीसगढ़ के किसानों की है, यहां समर्थन मूल्य का फायदा किसानों को नहीं मिलता, विचौलियों को लाभ मिल रहा है.

    BJP के 18 कार्यकर्ताओं को रायगढ़ कोर्ट ने दी सजा, इस जुर्म में थे आरोपी
     
  • बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ में किसानों की धान 25 रुपये में खरीदा जाता है, हमारी गौशालाएं बेहतर हैं और चारे की व्यवस्था भी की है, यहां गौशाला में गायों को चारा नहीं मिल रहा है जिसके कारण वो मर रही हैं.