रणदीप सुरजेवाला का दर्द छलका, कहा- 2005 में मुझे सीएम प्रोजेक्ट किया, लेकिन बनाया हुड्डा को

  • कांग्रेस के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी रणदीप सुरजेवाला का 2005 में हरियाणा का सीएम ना बन पाने पर दर्द छलका है.
  • रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि 2005 में कांग्रेस ने उन्हें और भजनलाल को सीएम के तौर पर प्रोजेक्ट किया था, लेकिन मुख्यमंत्री हुड्डा को बना दिया.
  • रणदीप सुरजेवाला के इस बयान से पहले से ही गुटबाजी झेल रही कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ सकती है.
  • सुरजेवाला ने ये भी कहा कि खट्टर सरकार हरियाणा में बुरी तरह नाकाम रही है इसी वजह से बीजेपी हरियाणा के मुद्दों पर चुनाव नहीं लड़ पा रही.
यह भी पढ़ेंं: ढाई किलो के हाथ जोड़ बोले सनी देओल-तारीख पर तारीख के बीच 21 तारीख याद रखना
  • कांग्रेस ने सुरजेवाला को कैथल से उम्मीदवार बनाया है. सुरजेवाला इस सीट से 2009 और 2014 में चुनाव जीत चुके हैं.